बो बचपन के दिन

वह बचपन के दिन मुझे भी जीने लेने दो

बारिश में आज मुझे भी भीग लेने दो

सोंधी सोंधी मिट्टी की सुगंध मुझे भी सूंघ लेने दो

वह कागज की नाव मुझे भी बहा लेने दो

यह वक्त फिर ना आएगा

कल तक तो यह हाथों से निकल जाएगा

तो क्यों ना जीयु में आज खुलकर

क्योंकि इसके लिए कोई निमंत्रण लेकर नहीं आएगा

खट्टा मीठा चूर्ण मुझे भी खा लेने दो

इमली के चटकारे मुझे भी चख लेने दो

5 –10 पैसों में बंधी थी जिंदगी

संतरे की गोली पर टिकी थी जिंदगी

खेलों के खेल भी निराले थे

पोसम पा या पिट्ठू के पीछे लोग मतवाले थे

पतंग व कंचों के तो हम भी दीवाने थे

वक्त के झरोखे में मुझे भी झांक लेने दो

वह तन्हाई के आलम में मुस्कुराहट मुझे भी लेने दो

वह बचपन के दिन मुझे भी जी लेने दो

वह मंदिर की घंटी अभी भी सुनाई देती है

वह केले का प्रसाद लिए आतुर हाथ

अभी अभी भी दिखाई देते हैं

गर्मी के दिनों में छत पर सोने का एहसास

अभी भी जवा होता है

रात के लूडो और कैरम का खेल तो अभी भी बयां होता है

पर कमबख्त वक्त दगा दे गया मुझको बुढ़ा बना गया

हाथों की लकीरों को शरीर की झुर्रियों में बदल गया

वह कसमसाये पल अभी भी याद आते हैं

वह बड़ी-बड़ी आंखों से डर देखकर

रोंगटे अभी भी सिहर जाते हैं

उन पलों को फिर से खिला उठने दो

वह बचपन के दिन मुझे भी जी लेने दो

वह दूरदर्शन की कहानी बिनाका माला की जबानी

अमीन साहनी की आवाज में मुझे भी खोने लेने दो

वह बचपन के दिन मुझे भी जी लेने दो

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started